तस्करों के चंगुल से बची बांग्लादेशी युवती
मालदा: इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने जिले के रथबाड़ी इलाके से एक बांग्लादेशी युवती का उद्धार किया है. कल रात 11 बजे के करीब दो युवक उक्त युवती को जबरन वाहन पर बैठाने की कोशिश कर रहे थे. तभी वहां के कुछ लोगों को उन पर संदेह हुआ, वे लोग जब वहां पहुंचे तो युवक फरार […]
मालदा: इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने जिले के रथबाड़ी इलाके से एक बांग्लादेशी युवती का उद्धार किया है. कल रात 11 बजे के करीब दो युवक उक्त युवती को जबरन वाहन पर बैठाने की कोशिश कर रहे थे. तभी वहां के कुछ लोगों को उन पर संदेह हुआ, वे लोग जब वहां पहुंचे तो युवक फरार हो गये. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. उक्त युवती का नाम ज्योत्सना बानू है. उसकी उम्र 19 वर्ष के लगभग है. एक नवंबर को वह अवैध रूप से भारतीय सीमा में आयी थी.
बांग्लादेश से उसके एक रिश्तेदार ने उसे यहां ब्यूटी पार्लर में नौकरी देने के नाम पर सीमा पर लाया. यहां दो युवकों के पास उसे भेजा गया. उक्त युवकों के साथ जब वह मिली तो उसे पता चला कि उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया गया है.
उसे ट्रेन से मुंबई के एक रेडलाइट एरिया में ले जाया गया. वहां से वह नौ नवंबर को किसी तरह भाग कर कोलकाता पहुंची थी. सियालदह में फिर से वह नारी तस्करों के हाथ में फंस गयी. उसे इन दोनों तस्करों मालदा लेकर आये. इन दोनों युवकों की आंख में धुल झोंक कर वह रथबाड़ी इलाके में भाग आयी थी. दोनों युवकों ने उसका पीछा करते हुए रथबाड़ी इलाके तक पहुंचे व उसे जबरन टैक्सी में उठाने की कोशिश करने लगे. स्थानीय लोगों के पहुंचने पर युवक भाग गये. पुलिस के मुताबिक उसे अदालत में पेश किया जायेगा. अदालत के निर्देश के तहत ही उसे कहां रखना है, यह विचार किया जायेगा.