तृणमूल पर मेयर का पलटवार, तृणमूल सरकार पर लगाया आरोप

सिलीगुड़ी. मेयर अशोक भट्टाचार्य ने तणमूल पर पलटवार करते हुए कहा कि वृद्धों को प्रत्येक महीने 10 किलो चावल देने की आहार योजना जब मेयर विकास घोष थे तभी वाम बोर्ड ने शुरू किया था. योजना को सत्ताधारी तणमूल कांग्रेस ने बंद कर दिया. केवल आहार योजना ही नहीं बल्कि वृद्ध, विधवा, विकलांग भत्ता, स्कूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:53 AM
सिलीगुड़ी. मेयर अशोक भट्टाचार्य ने तणमूल पर पलटवार करते हुए कहा कि वृद्धों को प्रत्येक महीने 10 किलो चावल देने की आहार योजना जब मेयर विकास घोष थे तभी वाम बोर्ड ने शुरू किया था. योजना को सत्ताधारी तणमूल कांग्रेस ने बंद कर दिया. केवल आहार योजना ही नहीं बल्कि वृद्ध, विधवा, विकलांग भत्ता, स्कूली बच्चों को किताबें समेत अन्य सभी नागरिक परिसेवा व सामाजिक सुरक्षा पिछली तणमूल-कांग्रेस की गठबंधन की बोर्ड के समय ही दम तोड़ रही थी बाकी कसर निगम में आठ महीने की सत्ताधारी तणमूल सरकार द्वारा संचालित प्रशासक ने पूरी कर दी. इस आठ महीने की अवधि में ही सभी नागरिक परिसेवा, सामाजिक सुरक्षा व सरकारी सुविधाएं निगम की जनता को मिलना पूरी तरह ठप्प हो गया.

श्री भट्टाचार्य ने बताया कि आठ महीने के दौरान चावल स्पालयरों का निगम से 50 लाख का बकाया पड़ा था, स्पालयरों ने उसी अवधि में ही निगम को चावल आपूर्ति करना बंद कर दिया. वाम बोर्ड की मात्र छह महीने की अवधि में ही स्पलायरों को 15 लाख रूपये चुका दिये गये और बंद परिसेवा को वापस चालू कराया गया. अभी भी चावल मद पर 35 लाख रूपये की देनदारी है जिसे धीरे-धीरे चुकाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केवल अनाहार योजना ही नहीं अन्य मदों में भी तणमूल की प्रशासनिक सेवा के दौरान अन्य सभी कॉन्ट्रेक्टर, स्पलायर व विभिन्न एजेंसियों का निगम के पास 38 करोड़ का बकाया पड़ा था. वाम बोर्ड ने सत्ताधारी तणमूल सरकार की बगैर आर्थिक सहायता के 35 करोड़ चुका दिया.

23 करोड़ की देनदारी अभी भी है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सत्ताधारी तणमूल कांग्रेस की काली करतूतों की पोल वाम मोरचा ही खोलेगी और पायी-पायी का हिसाब व जवाब तणमूल के नेता-मंत्रियों को ही जनता के सामने देना होगा. वाम मोरचा आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान इन मुद्दों को जनता के सामने जोर-शोर से उठायेगी. इसका आगाज इसी महीने 29 तारीख को स्थानीय बाघाजतीन पार्क में आयोजित जनसभा के दौरान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता सूर्यकांत मिश्र की मौजूदगी में होगा. दूसरी ओर तणमूल के आज के प्रदर्शन एवं जॉन नंदी व अन्य प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी पर भी श्री भट्टाचार्य ने सवाल खड़ा किया.


उन्होंने जॉन को तणमूल का दबंग नेता ही नहीं दागी नेता भी करार दिया. उन्होंने कहा कि जॉन पर एनजेपी चौकी में अपने गुण्डों के साथ माकपा समर्थकों व दो पुलिस कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने, चौकी के भीतर व पुलिस वाहन पर तोड़-फोड़ करने का भी मामला दर्ज है. इसके अलावा भी उस पर अन्य थानों में कइ मामले दायर हैं. इसके बावजूद वह घूम रहा है.

Next Article

Exit mobile version