भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में रंगदारों का बोलबाला
सिलीगुड़ी: भारत-नेपाल सीमा स्थित पानीटंकी बाजार के व्यवसायी रंगदारों से काफी परेशान हैं. रंगादार व्यवसायिओं से प्रति दिन 500 से 1000 रुपयों की वसूली कर रहे हैं. पर पुलिस की ओर से व्यवसायिओं को कोई मदद नहीं मिल रही हैं. पुलिस पर भी पैसें की वसूली करने का आरोप है. बहुत से व्यवसायी सिलीगुड़ी के […]
सिलीगुड़ी: भारत-नेपाल सीमा स्थित पानीटंकी बाजार के व्यवसायी रंगदारों से काफी परेशान हैं. रंगादार व्यवसायिओं से प्रति दिन 500 से 1000 रुपयों की वसूली कर रहे हैं. पर पुलिस की ओर से व्यवसायिओं को कोई मदद नहीं मिल रही हैं. पुलिस पर भी पैसें की वसूली करने का आरोप है. बहुत से व्यवसायी सिलीगुड़ी के है जो प्रतिदिन पानीटंकी में व्यवसाय करने जाते हैं और शाम को सिलीगुड़ी आ जाते हैं. डर से कोई भी व्यवसायी अपना नाम प्रकाशित करने से पीछे हट रहे हैं.
व्यवसायिओं का कहना है कि रंगादारी वसूलने वाले कहते हैं रंगदारी नहीं मिलने पर वह रात को दुकानों का ताला तोड़ कर दुकान से सामान लूट लेंगे. इस को लेकर व्यवसायी बहुत ही डरे हुए हैं.
इस वजह से व्यवसायी पानीटंकी में व्यवसाय नहीं करने का मन बना रहे हैं क्यों कि जहां प्रशासन की ओर से मदद मिलनी चाहिए. वहां मदद नहीं मिल रही हैं. मदद की जगह पुलिस कर्मी व्यवसायिओं को ही परेशान कर रहे हैं. इस संबंध में उत्तर बंगाल के आइजी शशिकांत पुजारी ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आयी हैं. पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जायेगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा. उस के खिलाफ कार्रवाई होगी. पानीटंकी में व्यवसाय करने वाले व्यवसायिओं को किसी प्रकार की डरने की बात नहीं हैं.