बंगाल से साफ होगी तृणमूल सरकार : रितब्रत

सिलीगुड़ी: आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल सरकार का पत्ता साफ हो जायेगा. सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से इसकी शुरूआत हो गयी है. यह दावा बुधवार को राज्यसभा के माकपा सांसद रितब्रत बनर्जी ने सिलीगुड़ी में किया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाम मोरचा द्वारा प्रायोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 9:19 AM
सिलीगुड़ी: आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल सरकार का पत्ता साफ हो जायेगा. सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से इसकी शुरूआत हो गयी है.

यह दावा बुधवार को राज्यसभा के माकपा सांसद रितब्रत बनर्जी ने सिलीगुड़ी में किया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाम मोरचा द्वारा प्रायोजित बंगाल प्लेटफार्म ऑफ मास आर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) के कॉमरेडों द्वारा लगातार निकाले जा रहे जत्था जुलूस में शिरकत की.

दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले स्थानीय हाकिमपाड़ा के पाकुड़तला मोड़ से शुरू हुआ यह विशाल जत्था जुलूस पूरे शहर की परक्रिमा कर हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने पहुंचकर समाप्त हुआ. यह जत्था जुलूस आज एक ही समय शहर के 28 नंबर वार्ड के टिकियापाड़ से भी निकाला गया. आज के जत्था जुलूस में सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य, वाम मोरचा की दार्जिलिंग जिला इकाई के संयोजक जीवेश सरकार, सीपीआइ के उज्जवल चौधरी, वाम वार्डों के पार्षदों, सीटू नेताओं के अलावा वाम के सभी घटक दलों के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक भारी तादाद में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version