सिलीगुड़ी: कक्षा पांचवीं से आठवीं तक पास -फेल उठाने, बंगाल में बढ़ते नारी-तस्करी, दुष्कर्म की घटना में बढ़ोत्तरी, चिटफंड कंपनियों की लूट जैसे मुद्दे को लेकर मंगलवार को एसयूसीआई ने कानून तोड़ कर सरकार की नीतियों का विरोध किया.
एयरव्यू मोड़ से एसयूआई,डीएसओ आदि महिला व युवा संगठन के दो हजार समर्थकों ने रैली निकालकर कोर्ट परिसर में जमकर विरोध किया. पुलिस के वाहन को नुकसान पहुंचाया. बैरिकेट तोड़कर जाने का प्रयास किया. पुलिस ने विरोध में लाठियां चलायी.
समर्थकों को गिरफ्तार किया, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. जिलाध्यक्ष गौतम भट्टाचार्य ने बताया कि हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमारे साथ अमानवीय व्यवहार किया.