कोर्ट में हाजिर हुआ नकली आइपीएस
सिलीगुड़ी: सियालदाह का विवेक वर्मा को फर्जी आईपीएस बनना महंगा पड़ा. उल्लेखनीय है कि विवेक वर्मा ने खोरीबाड़ी थाना के अंतर्गत दूध गेट इलाके के हड्डी से जुड़ी समस्या का जड़ी-बूटी से ईलाज करने वाले कविराज निरंजन अधिकारी को आईपीएस बताकर डेढ़ लाख रूपये की मांग की. विवेक जानता था कि कविराज के पास चिकित्सा […]
सिलीगुड़ी: सियालदाह का विवेक वर्मा को फर्जी आईपीएस बनना महंगा पड़ा. उल्लेखनीय है कि विवेक वर्मा ने खोरीबाड़ी थाना के अंतर्गत दूध गेट इलाके के हड्डी से जुड़ी समस्या का जड़ी-बूटी से ईलाज करने वाले कविराज निरंजन अधिकारी को आईपीएस बताकर डेढ़ लाख रूपये की मांग की.
विवेक जानता था कि कविराज के पास चिकित्सा और चिकित्सालय के लिए लाइसेंस नहीं. इसी का फायदा उठाकर, वें उसे पैसा मांग रहे थे.
लेकिन जैसे लोगों ने विवेक वर्मा से पूछताछ की. वह भागने की कोशिश की. लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. मंगलवार को उसकी कोर्ट में पेशी हुई.