कांग्रेस व वाम मोरचा के बिना ही चली बैठक
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में 30 अप्रैल को स्थगित बैठक मंगलवार को बुलायी गयी थी. लेकिन इस बैठक में मेयर सहित कांग्रेस के सभी एमआईसी व पार्षद अनुपस्थित थे. वाममोरचा ने भी नांटू पाल का हवाला देकर बैठक से किनारा किया. आज स्वयं चेयरमैन नांटू पाल भी अनुपस्थित थे. उनके स्थान पर तृणमूल पार्षदों ने […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में 30 अप्रैल को स्थगित बैठक मंगलवार को बुलायी गयी थी. लेकिन इस बैठक में मेयर सहित कांग्रेस के सभी एमआईसी व पार्षद अनुपस्थित थे.
वाममोरचा ने भी नांटू पाल का हवाला देकर बैठक से किनारा किया. आज स्वयं चेयरमैन नांटू पाल भी अनुपस्थित थे. उनके स्थान पर तृणमूल पार्षदों ने चार नं. बोरो कमेटी के चेयरमैन समीरन सूत्रधर को एक्टिंग चेयरमैन बनाया. बैठक में निखिल साहनी ने वार्ड 18 में पीने के पानी में मेंढ़क के बच्च निकलने का मुद्दा उठाया. वहीं पार्षद कृष्ण चंद्र ने लेंप पोस्ट न जलने का अपना विषय बनाया. बतादें कि लेंप पोस्ट के बहाने वें कांग्रेस के एमआइसी पर व्यंग्य कर रहे थे.
जो बोर्ड में है, लेकिन किसी काम के नहीं. विकास कार्य ठप करने के लिए मेयर गंगोत्री दत्ता को जिम्मेदार ठहराया. तृणमूल के 14 पार्षदों में 12 उपस्थित थे. एक्टिंग चेयरमैन के सामने मेयर के इस्तीफे की मांग की. स्थगित बैठक कम समय में समाप्त हो गयी. एमआईसी सुजय घटक ने बताया कि सभी कार्य हो रहे है. विरोधी हम पर झूठा आरोप लगा रहे है. जब तक दलबदलू चेयरमैन नांटू पाल है, हम बैठक में शामिल नहीं होंगे.