इंडियन फुटबॉल टीम ने कंचनजंघा स्टेडियम में किया अभ्यास
सिलीगुड़ी: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में सिलीगुड़ी में 15 नवंबर को आयोजित होने वालें इंटरनेशन फ्रेंडलिस फुटबॉल टूर्नामेंट में शिरकत करने सिलीगुड़ी पहुंची इंडियन फुटबॉल टीम ने बुधवार को सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में अभ्यास किया. इस दौरान इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच विम कोइर्वेमस ने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि […]
सिलीगुड़ी: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में सिलीगुड़ी में 15 नवंबर को आयोजित होने वालें इंटरनेशन फ्रेंडलिस फुटबॉल टूर्नामेंट में शिरकत करने सिलीगुड़ी पहुंची इंडियन फुटबॉल टीम ने बुधवार को सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में अभ्यास किया.
इस दौरान इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच विम कोइर्वेमस ने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि फुटबॉल के लिए कंचनजंघा स्टेडियम ठीक हैं. इस स्टेडियम में टीम का अच्छा प्र्दशन रहेगा. उन्होंने कहा कि पहला टूर्नामेंट 15 नवंबर को कंचनजंघा स्टेडियम में भारत बनाम फिलीपींस के बीच खेला जायेगा. वहीं दूसरा मैच 19 नवंबर को नेपाल के साथ इसी स्टेडियम में आयोजित होगा.
अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी फिट दिखे अब देखना है मैच में कितना अच्छा प्र्दशन कर पाते हैं. भारतीय फुटबॉल टीम व फिलीपींस का मैच देखने के लिए लोग बेताब हैं. इस मैच पर सभी की निगाहे टीकी हुई हैं. इंडियम टीम के कप्तान सुनिल छेत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में टीम का प्र्दशन बहुत ही अच्छा होगा. हमारे टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्र्दशन कर रहे हैं. इंटरनेशनल फ्रेंडलिस टूर्नामेंट के बारे में उन्होंने कहा कि टीम की बहुत ही अच्छी तैयारी हैं. टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी.