ट्वाय ट्रेन को 40 मिनट तक रोके रखी कार
सिलीगुड़ी: ट्वाय ट्रेन की रफ्तार को एक कार ने ब्रेक लगा दी. सिलीगुड़ी शहर से सटे दागापुर स्थित डीपीएस स्कूल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-55) के बगल से नैरो गेज रेलवे ट्रैक से ट्वाय ट्रेन गुजरती है. यहां पर ट्रैक से सटकर एक मैरून रंग की हुंडई स्पोर्टीज कार (डब्ल्यूबी-74एसी/3013) खड़ी होने की वजह से […]
सिलीगुड़ी: ट्वाय ट्रेन की रफ्तार को एक कार ने ब्रेक लगा दी. सिलीगुड़ी शहर से सटे दागापुर स्थित डीपीएस स्कूल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-55) के बगल से नैरो गेज रेलवे ट्रैक से ट्वाय ट्रेन गुजरती है. यहां पर ट्रैक से सटकर एक मैरून रंग की हुंडई स्पोर्टीज कार (डब्ल्यूबी-74एसी/3013) खड़ी होने की वजह से ट्वाय ट्रेन करीब 40 मिनट तक रुकी रही. इस घटना की जानकारी ट्रेन के टीटीइ द्वारा सिलीगुड़ी जंक्शन के आरपीएफ आउटपोस्ट को दी गयी. लेकिन रेलवे पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही कार मालिक ने अपनी गाड़ी हटा ली और ट्वाय ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी.
आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) ट्वाय ट्रेन से तीनधरिया तक दौरा करेंगे. वहां भूस्खलन में क्षतिग्रस्त हुए नैरो गेज रेलवे ट्रैक के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे. जीएम के इस दौरे की वजह से ही शुक्रवार को ट्वाय ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा था.
इस ट्वाय ट्रेन का ट्रायल एनजेपी से तीनधरिया तक हुआ. इस बीच, दोपहर करीब 12.30 बजे जब ट्रेन डीपीएस स्कूल के सामने पहुंची, तो पहले से ही रेलवे ट्रैक के पास कार खड़ी होने की वजह से ट्रेन का परिचालन करीब पौन घंटा बाधित हुआ.
िशकायत िमली तो कार्रवाई : आरपीएफ अिधकारी
आरपीएफ अधिकारी का कहना है कि अगर ट्वाय ट्रेन का चालक इस मुद्दे को लेकर सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित आउटपोस्ट में मामला दायर करता है, तभी पुलिस कार मालिक के विरुद्ध कार्रवाई करेगी. स्थानीय लोगों के अनुसार, कार मालिक ने ट्वाय ट्रेन के मौके पर पहुंचने से करीब आधे घंटे पहले रेलवे ट्रैक के पास कार पार्क की थी. बाद में वह डीपीएस में पढ़ रहे अपने बच्चे को साथ लेकर कार से रवाना हो गया.