मेयर का तुगलकी फरमान बरदाश्त नहीं : नान्टू पाल

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नान्टू पाल का कहना है कि मेयर अशोक भट्टाचार्य एक के बाद एक तुगलकी फरमान जारी करते फिर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस इसे बरदाश्त नहीं करेगी. श्री पाल ने शनिवार को एक बातचीत में कहा कि निगम में विरोधियों को प्रदर्शन करने पर अंकुश लगाया जाना, जनता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:44 AM
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नान्टू पाल का कहना है कि मेयर अशोक भट्टाचार्य एक के बाद एक तुगलकी फरमान जारी करते फिर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस इसे बरदाश्त नहीं करेगी.

श्री पाल ने शनिवार को एक बातचीत में कहा कि निगम में विरोधियों को प्रदर्शन करने पर अंकुश लगाया जाना, जनता की आवाज को दबाना है एवं लोकतंत्र का गला घोंटना है. उन्होंने कहा कि निगम में तृणमूल कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाने पर मेयर ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि निगम कैम्पस में विरोधियों को प्रदर्शन एवं माइक बजाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मेयर ने यह तुगलकी फरमान एक चिट्ठी के मारफत जारी किया है.

श्री पाल ने मेयर की इस चिट्ठी के जवाब में कहा कि तृणमूल मेयर का यह ऑर्डर नहीं मानेगा और चिट्ठी को भी फाड़ दिया जायेगा. वजह, मेयर का यह ऑर्डर जनविरोधी है.

Next Article

Exit mobile version