फॉरेस्ट व रेल विभाग आमने-सामने

सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा स्थित जलढ़ाका पुल के निकट बुधवार की शाम ट्रेन से कट कर सात हाथियों की मौत का मामला गरमाता ही जा रहा हैं. इस मामले को लेकर जलढ़ाका में वाइल्ड लाइफ व रेलवे के आलाधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में फॉरेस्ट के अधिकारी रेलवे के अधिकारियों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 9:32 AM

सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा स्थित जलढ़ाका पुल के निकट बुधवार की शाम ट्रेन से कट कर सात हाथियों की मौत का मामला गरमाता ही जा रहा हैं. इस मामले को लेकर जलढ़ाका में वाइल्ड लाइफ व रेलवे के आलाधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में फॉरेस्ट के अधिकारी रेलवे के अधिकारियों पर बहुत ही भड़के हुए थे.

बैठक में ट्रेन से कट कर हाथियों की मौत ना हो इसके कई विकल्प के बारे में चर्चा हुई. बैठक में पश्चिम बंगाल वाइल्ड लाइफ के पीसीसीएफ एनसी बहुगुणा वाइल्ड लाइफ की ओर से बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. वहीं रेलवे की ओर से अलिपुरद्वार के डीआएम के अलावा और भी कई रेलवे के अधिकारी बैठक में शामिल हुए. इस घटना को लेकर वन मंत्री हितेन बर्मन बहुत ही गंभीर हैं. मालूम हो कि ट्रेन से कट कर हाथियों की मौत के मामले यह नये नहीं हैं.

इस घटना से पहले बड़ें घटना पर नजर डालें तो मोराघाट जंगल में विगत वर्ष ट्रेन से कट कर आठ हाथियों की मौत हुई थी. विगत 10 बर्षो पर नजर डालें तो 300 से अधिक हाथियों की मौत हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version