नेवटिया गेटवेल में मधुमेह जांच शिविर

सिलीगुड़ी: विश्व मधुमेह दिवस पर नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर में गैर मधुमेह मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही मधुमेह से पीड़ित मरीजों का एचबीए1सी जांच महज 350 रुपये में ही किया गया. यह शिविर डायबिटीज एंड इंडोक्रीनोलॉजी सेंटर में सुबह 10 बजे से पांच बजे तक आयोजित किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 9:33 AM

सिलीगुड़ी: विश्व मधुमेह दिवस पर नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर में गैर मधुमेह मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही मधुमेह से पीड़ित मरीजों का एचबीए1सी जांच महज 350 रुपये में ही किया गया. यह शिविर डायबिटीज एंड इंडोक्रीनोलॉजी सेंटर में सुबह 10 बजे से पांच बजे तक आयोजित किया गया.

इस अवसर पर मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों को इस बारे में जागरुक भी किया. डॉक्टरों ने इस बारे में लोगों को बीमारी की रोकथाम के लिए कई सुझाव भी दिये.

चार महीने पहले लांच हुए इस सेंटर ने 1300 मरीजों का इलाज किया है. अस्पताल के डॉक्टर अरुंधती दासगुप्ता ने बताया कि भारत में 64 मिलियन लोग मधुमेह से पीड़ित है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग जानते तक नहीं है कि उन्हें मधुमेह है. इसकी जांच जरूर करानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version