दाजिर्लिंग में 40 फीसदी घटी पर्यटकों की संख्या

दाजिर्लिंग : विगत साल की तुलना में इस साल हिल्स में पर्यटकों की संख्या में 40 फीसदी की गिरावट आयी है. यह जानकारी जीटीए के पर्यटन विभाग की ओर से मिली है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि जीटीए के अधीनस्थ पर्यटक स्थलों की संख्या 29 है. इसके अंतर्गत 18 लॉज है.... अर्थ संग्रह में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 4:53 AM

दाजिर्लिंग : विगत साल की तुलना में इस साल हिल्स में पर्यटकों की संख्या में 40 फीसदी की गिरावट आयी है. यह जानकारी जीटीए के पर्यटन विभाग की ओर से मिली है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि जीटीए के अधीनस्थ पर्यटक स्थलों की संख्या 29 है. इसके अंतर्गत 18 लॉज है.

अर्थ संग्रह में भी कमी आयी है. पिछले वर्ष जिस तरह से देशी व विदेशी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी थी. इस वर्ष वह देखने को नहीं मिल रहा है. हाल के हुए आंदोलन की वजह से लोग अब भी दाजिर्लिंग को महफूज नहीं मान रहे हैं. होटल मालिकों को भी लोगों का इंतजार करना पड़ रहा है.

चौरास्ता पर घोड़े पर लोगों को बैठा कर रोजगार करने वालों की भी कमाई कम हो गयी है. सभी लोग इस समय बड़ी संख्या में पर्यटकों की आस जोह रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब पहाड़ का दौरा किया था तो उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि लोग बड़ी संख्या में यहां घूमने के लिए आ सकते हैं. दाजिर्लिंग में अब कोई समस्या नहीं है.