कॉलेज में छात्रों ने की तोड़फोड़
मालदा: एक कॉलेज छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद कालियाचक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दुर्घटना के बाद कॉलेज के छात्र-छात्रओं ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. कॉलेज अध्यक्ष के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बाद में कालियाचक व वैष्णवनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को […]
मालदा: एक कॉलेज छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद कालियाचक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दुर्घटना के बाद कॉलेज के छात्र-छात्रओं ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. कॉलेज अध्यक्ष के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बाद में कालियाचक व वैष्णवनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
कालियाचक चौरंगी मोड़ पर ट्राफिक पुलिस की मांग पर एसएफआइ ने पथावरोध भी किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कालेज जाने के लिए अपने घर से तृतीय वर्ष की छात्र तोनिशा सुल्ताना निकली थी. वह चौरंगी मोड़ पर उतर कर कालेज में प्रवेश करने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी एक बस ने उसे कुचल दिया. उसे तुरंत मालदा मेडिकल कालेज में भरती कराया गया, वहीं पर उसने दम तोड़ दिया. छात्र की मौत की खबर फैलते ही कालेज के छात्रों ने कालेज में ही तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया.
पुलिस द्वारा चौरंगी मोड़ पर ट्राफिक पुलिस देने का आश्वासन देने के बाद पथावरोध हटाया गया. कालेज अध्यक्ष विजया मिश्र का कहना है कि दुर्घटना कालेज के बाहर सड़क पर हुआ. लेकिन छात्रों ने कालेज परिसर में तोड़फोड़ की. यह बहुत ही निंदनीय है. विभिन्न छात्र संगठनों ने कालेज में तोड़फोड़ से इंकार किया है.