10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं

24 घंटा बाद भी पुलिस के पास ठोस सुराग नहीं पुलिस पर हवा में तीर चलाने का आरोप सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से सटे विधाननगर के आमबाड़ी इलाके में पति-पत्नी की हुई नृशंस हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की दोपहर […]

24 घंटा बाद भी पुलिस के पास ठोस सुराग नहीं
पुलिस पर हवा में तीर चलाने का आरोप
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से सटे विधाननगर के आमबाड़ी इलाके में पति-पत्नी की हुई नृशंस हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की दोपहर राजू कर्मकार (35) एवं उसकी पत्नी आदित्या कर्मकार की खून से सनी लाश घर के एक कमरे से बरामद हुई. पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दिये बयान के अनुसार, दोपहर को दंपती की दो वर्षीय बच्ची की जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर कमरे में वे पहुंचे, तो सन्न रह गये. राजू व आदित्या की लाश कमरे के बेड पर अर्द्धनग्न व खून से लथपथ अवस्था में पड़ी थी.
पड़ोसियों के अनुसार, राजू विधाननगर के पास मौलानी स्थित टोल प्लाजा में नौकरी करता था.वह बंगाली था, लेकिन आदिवासी लड़की आदित्या से उसने चार पहले शादी रचायी थी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि पति-पत्नी की हत्या की वारदात संभवतः देर रात को की गयी है. दोनों के सिर पर किसी भारी हथियार से आघात करने के गहरे निशान हैं. शरीर पर खून का बहाव भी सूखने लगा था. इस नृशंस हत्या के बाद से ग्रामीण काफी डरे-सहमे हैं.
पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए ग्रामीण उस पर हवा में तीर चलाने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हत्या की गुत्थी पुलिस जल्द सुलझाये और आरोपी हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दे. फांसीदेवा थाने के इंस्पेक्टर केनेथ फोनिंग ने कहा कि पति-पत्नी की लाश बुधवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी गयी है.
श्री फोनिंग ने कहा कि प्राथमिक जांच में हत्या की ही आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका सही पता चल पायेगा. उन्होंने बताया कि इस वारदात में फिलहाल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन मौका-ए-वारदात से पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें