दहेज के लिए तीन माह की गर्भवती को मार डाला
मालदा: पांच हजार रुपये की मांग को लेकर तीन माह की गर्भवती गृहवधू की दम घोंटकर हत्या कर देने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. बुधवार रात को यह घटना कालियाचक थाने की पंचानंदपुर-1 ग्राम पंचायत के लस्करटोला गांव में घटी. गुरुवार की सुबह इस घटना को लेकर मृत गृहवधू के भाई सालेम शेख […]
मालदा: पांच हजार रुपये की मांग को लेकर तीन माह की गर्भवती गृहवधू की दम घोंटकर हत्या कर देने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. बुधवार रात को यह घटना कालियाचक थाने की पंचानंदपुर-1 ग्राम पंचायत के लस्करटोला गांव में घटी. गुरुवार की सुबह इस घटना को लेकर मृत गृहवधू के भाई सालेम शेख ने मोथाबाड़ी चौकी पुलिस के पास ससुराल के पांच लोगों के विरुद्ध लिखित अभियोग दायर किया. इसके बावजूद घटना के बाद सभी अभियुक्तों के फरार हो जाने की बात पुलिस कह रही है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि गृहवधू का नाम बुली बीबी (24) था. उसका मायका बांगीटोला ग्राम पंचायत के भानुटोला गांव में है. आठ साल पहले उसकी शादी लस्करपुर के रहनेवाले दिहाड़ी मजदूर अमीरुद्दीन शेख के साथ हुई थी. उनका एक छह साल का बेटा आरफार शेख है. बुधवार रात करंट लगने की बात कहकर ससुराल वाले गृहवधू बुली बीबी को अचेत अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज ले गये. बेटी के बारे में खबर पाकर मायकेवाले भी आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि गृहवधू की मौत अस्पताल लाये जाने से पहले ही हो गयी थी.
पुलिस ने बताया कि मृत गृहवधू के गले और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोट के निशान पाये गये हैं. इसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बुली बीबी की हत्या मारपीट करके और सांस रोककर की गयी हो सकती है. इधर पुलिस के पास की गयी प्राथमिकी में मृतका के भाई सालेम शेख ने कहा है कि दामाद और उसके परिवार के लोग कई दिनों से 40 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. किसी तरह हम लोग 35 हजार रुपये दे पाये, लेकिन बाकी पांच हजार रुपये का इंतजाम नहीं कर सके.
इसके लिए वो लोग मेरी बहन के ऊपर अत्याचार कर रहे थे. बुधवार रात को बहन के पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर उसकी दम घोंटकर हत्या कर दी. बाद में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. बहन की ससुराल के इलाके के लोगों ने हमें इस बारे में बताया. भाई ने दामाद अमीरुद्दीन शेख, ससुर जलाल शेख, सास अनीसुल बीबी, भसुर बासेर शेख एवं देवर कालू शेख के नामजद अभियोग दायर किया है.
पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि एक गृहवधू की दम घोंटकर हत्या किये जाने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दायर की गयी है. अभियुक्त फरार हैं. मोथाबाड़ी चौकी की पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
