सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम ने बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैगों को जब्त करने का अभियान शुरू कर दिया है. नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शनिवार को कोर्ट मोड़ इलाके से इस अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गयी और 50 किलो से अधिक कैरी बैग जब्त किये गये. अभियान की अगुवाई कर रहे निगम के अधिकारी शंकर गांगुली ने बताया कि कोर्ट मोड़ से लेकर विशाल सिनेमा तक विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 10 दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया.
इन लोगों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. जुर्माने के रूप में कुल 5000 रुपये की वसूली हुई है. अभियान के दौरान नगर निगम के अधिकारियों का कई स्थानों पर दुकानदारों के साथ विवाद भी हो गया. ऐसा ही विवाद सेवक रोड स्थित रूप होटल में देखने को मिला. श्री गांगुली ने बताया कि रूप होटल में अवैध रूप से जमा दो किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया.
जब होटल मालिक पर 500 रुपये जुर्माना किया गया, तो उसने जुर्माना देने से इनकार कर दिया. श्री गांगुली ने बताया कि होटल मालिक को जुर्माना अदा करने के लिए सोमवार तक का वक्त दिया गया है. यदि वह ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.