स्कूल बसों की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने को तैयार प्रशासनः डीएम

सिलीगुड़ी : स्कूल बसों व कारों की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए परिवहन दफ्तर के अधिकारी सड़कों पर उतरेंगे और स्कूल के वाहनों पर नजर रखेंगे. यह कहना है दार्जिलिंग जिला के अधिकारी (डीएम) अनुराग श्रीवास्तव का. वह शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 11:29 PM
सिलीगुड़ी : स्कूल बसों व कारों की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए परिवहन दफ्तर के अधिकारी सड़कों पर उतरेंगे और स्कूल के वाहनों पर नजर रखेंगे. यह कहना है दार्जिलिंग जिला के अधिकारी (डीएम) अनुराग श्रीवास्तव का.
वह शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाकक्ष में आयोजित एक प्रशासनिक बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा स्कूलों के वाहनों की अधिकतम स्पीड 40 किमी प्रति घंटा है, लेकिन अधिकांश चालक बसों व कार में बच्चों को सवार कर 60-80 के स्पीड में वाहनों को दौड़ाते हैं. स्कूल वाहनों के विरूद्ध ऐसी शिकायत इन दिनों काफी अधिक मिल रही है. हालांकि परिवहन दफ्तर की ओर से बीच-बीच में मुहिम चलायी जाती है. लेकिन अब ऐसे स्कूली वाहनों के खिलाफ मुहिम लगातार की जायेगी.
मुहिम चलाने के दौरान परिवहन दफ्तर पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लेगी. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं. ऐसे वाहन चालकों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. जरूरत पड़ने पर उस वाहन को भी जब्त किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version