माकपा ने की शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 11 व 31 नंबर वार्ड में होने वाले उप चुनाव को लेकर माकपा की ओर से सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन को ज्ञापन सौंपा गया. पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने के बाद माकपा राज्य कमेटी के सदस्य जीवेश सरकार ने बताया कि चुनाव के दौरान हिंसा व बूथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 12:09 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 11 व 31 नंबर वार्ड में होने वाले उप चुनाव को लेकर माकपा की ओर से सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमन को ज्ञापन सौंपा गया.

पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने के बाद माकपा राज्य कमेटी के सदस्य जीवेश सरकार ने बताया कि चुनाव के दौरान हिंसा व बूथ कै पचरिंग की घटना हो सकती हैं. इसकों देखते हुए पुलिस कमिश्नर से शांतिपूण तरीके से चुनाव कराने की मांग की गयी हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी राज्य चुनाव आयोग को भी दी गयी हैं.

श्री सरकार ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. चाहे वह किसी भी पार्टी के हो. मालूम हो कि दोनों वाडरे में उप चुनाव 22 नवंबर को होगा. वहीं इसकी गिनती 25 नवंबर को होगी.

इस चुनाव को लेकर चुनाव मैदान में आने वाली पार्टियां जोरशोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. ज्ञापन सौंपने के दौरान सीपीएम, आरएसपी व एआइएफबी के नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version