वाहन तस्कर गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

सिलीगुड़ी. एक अंतरराष्ट्रीय वाहन तस्कर गिरोह के मास्टरमाइंड को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है. असम की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने भक्तिनगर थाना अंतर्गत एनजेपी पुलिस चौकी के सहयोग से इलाके में मुहिम चलाकर वाहन तस्करी के मास्टरमाइंड राज ठाकुरिया (30) को गिरफ्तार कर लिया गया. वह असम के मिरजा पलाशबाड़ी का रहनेवाला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 3:37 AM
सिलीगुड़ी. एक अंतरराष्ट्रीय वाहन तस्कर गिरोह के मास्टरमाइंड को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है. असम की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने भक्तिनगर थाना अंतर्गत एनजेपी पुलिस चौकी के सहयोग से इलाके में मुहिम चलाकर वाहन तस्करी के मास्टरमाइंड राज ठाकुरिया (30) को गिरफ्तार कर लिया गया. वह असम के मिरजा पलाशबाड़ी का रहनेवाला है.

उसे एनजेपी इलाके में एक शिक्षक श्रीराम मिश्र के घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आश्रयदाता शिक्षक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक असम के स्कूल में कार्यरत हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज ठाकुरिया को असम, मेघालय व कई पूर्वोत्तर राज्यों में वाहन चुराकर अवैध दस्तावेजों के आधार पर बिक्री करने में महारत हासिल है.

वह 15 सेकेंड में ही लॉक तोड़कर वाहनों को उड़ा लेता था. उसके तार नेपाल, बांग्लादेश व बर्मा से भी जुड़े होने का पुलिस को संदेह है. असम, मेघालय समेत कई राज्यों की पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश कर रही थी और इन राज्यों के पुलिस रजिस्टर में वह मोस्ट वांटेड के रूप में दर्ज है. उसके ऊपर असम के मुख्य सचिव की कार भी चोरी करने का मामला दायर है.

उसके ऊपर 300 से भी अधिक वाहनों के भी चोरी करने का मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि वह असम से भाग कर सिलीगुड़ी में अंडरग्राउंड हो गया था और यहां एनजेपी में शिक्षक के घर में किराये पर रहता था. असम पुलिस ने राज ठाकुरिया व शिक्षक दोनों को ही गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड में लेकर असम रवाना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version