डीपीएस में खुला ब्राजिल फुटबॉल एकेडमी

– अंतरराष्ट्रीय कोच व खिलाड़ी छात्रों को सिखायेंगे फुटबॉल के गुर – ब्रेटो ने किया एकेडमी का उदघाटन सिलीगुड़ी : दिल्ली पब्लिक स्कूल सिलीगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल एकेडमी ब्राजिल फुटबॉल एकेडमी का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन मशहूर फुटबॉलर जोस रामिरेस ब्रेटो ने गुब्बारा उड़ा कर किया. इस एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय कोच द्वारा छात्रों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 11:41 PM

– अंतरराष्ट्रीय कोच व खिलाड़ी छात्रों को सिखायेंगे फुटबॉल के गुर

– ब्रेटो ने किया एकेडमी का उदघाटन

सिलीगुड़ी : दिल्ली पब्लिक स्कूल सिलीगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल एकेडमी ब्राजिल फुटबॉल एकेडमी का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन मशहूर फुटबॉलर जोस रामिरेस ब्रेटो ने गुब्बारा उड़ा कर किया. इस एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय कोच द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. स्कूल की ओर से शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दिया जाता हैं.

इसके तहत ही स्कूल में ब्राजिल फुटबॉल एकेडमी का शुभारंभ किया गया. फुटबॉल के प्रति रूचि रखने वाले छात्रों के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर हैं.

इस एकेडमी से प्रशिक्षण लेकर छात्र अंतराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी बन सकते हैं. एकेडमी में रजिस्ट्रेशन फीस 15 रुपये रखा गया हैं. वहीं मासिक फीस डीपीएस व अन्य छात्रों के लिए 1600 रुपये रखा गया हैं. ट्रेनिंग के लिए तीन एज ग्रुप रखा गया हैं. पहले ग्रुप में 6 से 8 साल के छात्रों को शामिल किया जायेगा.

वहीं दूसरे ग्रुप में 9 से 11 व तीसरे ग्रुप में 12 से 14 साल के छात्रों को रखा जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन अरिंदम मित्र उपस्थित थे. इनके अलावा रामविलास अग्रवाल (दादा जी) स्कूल के डायरेक्टर शरद अग्रवाल, डीपीएस के प्रिंसिपल एसपी दास के अलावा और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version