गर्म कपड़े जब्त
सिलीगुड़ी : नक्सलबाड़ी कस्टम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर 80 हजार रुपये के विदेशी कपड़ें जब्त किये. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. कस्टम के सहायक आयुक्त ज्योति कुमार बूबाना ने कहा कि जब्त कपड़ों में जैकेट, स्वीट्र व बलैंकेट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि […]
सिलीगुड़ी : नक्सलबाड़ी कस्टम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर 80 हजार रुपये के विदेशी कपड़ें जब्त किये. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. कस्टम के सहायक आयुक्त ज्योति कुमार बूबाना ने कहा कि जब्त कपड़ों में जैकेट, स्वीट्र व बलैंकेट शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि नेपाल से हो रही तस्करी को रोकने के लिए कस्टम की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा हैं. श्री बूबाना ने कहा कि तस्करी रोकने में पुलिस की भी मदद ली जा रही हैं.