अस्पताल में तोड़-फोड़ के आरोप में तीन गिरफ्तार
सिलीगुड़ी. सेवक रोड के आनंद लोक नर्सिंग होम एवं अस्पताल में तोड़-फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी आनंद लोक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक एके खंडेलवाल ने दी. उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में तोड़-फोड़ करना एक दंडनीय अपराध है. वर्ष 2009 में इस तरह का […]
सिलीगुड़ी. सेवक रोड के आनंद लोक नर्सिंग होम एवं अस्पताल में तोड़-फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी आनंद लोक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक एके खंडेलवाल ने दी. उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में तोड़-फोड़ करना एक दंडनीय अपराध है.
वर्ष 2009 में इस तरह का कानून राज्य विधानसभा में पास हुआ है. श्री खंडेलवाल ने कहा कि तोड़-फोड़ की यह घटना रविवार को दिन के करीब 11.30 बजे घटी. उन्होंने कहा कि माटीगाड़ा थाना अंतर्गत हिमूलदीप नगर की एक रोगी सोनम राई उनके अस्पताल में भरती थी. किसी बात पर विवाद होने पर उनके कई रिश्तेदार अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में घुस गये और वहां कार्यरत डॉ तथा नर्सों के साथ मारपीट की.
उन लोगों ने इमरजेंसी विभाग में तोड़-फोड़ भी की. श्री खंडेलवाल ने आगे कहा कि इस हमले में विष्णुपद मजूमदार नामक उनका एक कर्मचारी घायल भी हो चुका है. वह अभी भी अस्पताल में भरती है. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.