प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक हेतु सचेतनता पदयात्रा
सिलीगुड़ी. स्वस्थ-स्वच्छ समाज और शहर गढ़ने हेतु सिलीगुड़ी नगर निगम की मुहिम और तेज हो गयी है. प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग के इस्तेमाल पर परी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से सोमवार को मेयर अशोक भट्टाचार्य के अगुवायी में शहर में सचेतनता पदयात्रा निकाली गयी. यह पदयात्रा स्थानीय बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई, जो शहर के […]
सिलीगुड़ी. स्वस्थ-स्वच्छ समाज और शहर गढ़ने हेतु सिलीगुड़ी नगर निगम की मुहिम और तेज हो गयी है. प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग के इस्तेमाल पर परी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से सोमवार को मेयर अशोक भट्टाचार्य के अगुवायी में शहर में सचेतनता पदयात्रा निकाली गयी. यह पदयात्रा स्थानीय बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख सड़कों का परिभ्रमण किया. इस पदयात्रा में सभी राजनैतिक पार्टियों, सरकारी, गैर-सरकारी संगठनों, एनजीओ, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, स्कूली विद्यार्थियों एवं हर स्तर के आम नागरिकों ने भी भारी तादाद में शिरकत किया.
श्री भट्टाचार्य ने कहा है कि सिलीगुड़ी को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए निगम कृतसंकल्प है. इसके लिए उन्होंने विरोधियों को राजनीति नहीं बल्कि सहयोग करने की अपील की है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अगर परिवेश अच्छा होगा तभी समाज और शहर भी स्वस्थ व स्वच्छ होगा. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग के विरूद्ध निगम का अभियान लगातार जारी है. श्री भट्टाचार्य का कहना है कि केवल अभियान चलाने से प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाया जा सकता. इसके इस्तेमाल से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर लोगों को खुद जागरूक होना होगा. तभी इसपर पूरी तरह रोक लगेगी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इसके लिए निगम छापामारी मुहिम के अलावा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के मार्फत लगातार प्रचार-प्रसार किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग का उपयोग पूरी तरह बंद हो इसके लिए निगम व्यापारिक संगठनों फोसिन, मर्चेंट्स एसोसिएशन व समस्त मार्केट कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ भी इसी हफ्ते मीटिंग करेगी.
वाम बोर्ड नहीं दे रही नागरिक परिसेवा : नान्टू पाल
सिलीगुड़ी नगर निगम की 6 माह पुरानी वाम बोर्ड शहरवासियों को नहीं दे पा रही नागरिक परिसेवा व सामाजिक सुरक्षा. मेयर अशोक भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली यह वाम बोर्ड हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. निगम की वाम बोर्ड व मेयर पर यह हमला निगम में विरोधी दल के तृणमूल नेता नान्टू पाल ने किया. वह मंगलवार को निगम में विरोधी दल के अपने दफ्तर में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पूरा शहर गंदगी के ढेर पर बैठा है. निगम के अधिकांश वार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं हो रही. ड्रेनों की निकासी व्यवस्था भी सही नहीं है. अधिकांश वार्डों में जगह-जगह गंदगियों का ढेर पड़ा है. सिलीगुड़ी का चेहरा बद से बदरंग होते जा रहा है. डेंगू, मलेरिया, इंसेफलाइटिस जैसे जानलेवा बीमारियां एक बार फिर मुंह बाये खड़ी है. श्री पाल ने कहा कि निगम की पिछले बोर्ड में तृणमूल ने सिलीगुड़ी को प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्त शहर बनाने का जो बीड़ा उठाया था, उसी को ही यह वाम बोर्ड ने भी प्रयास शुरू की है, लेकिन मेयर जिस तरीके से शहर को प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्त करने जा रहे हैं, यह तरीका कभी भी कारगर साबित नहीं होगा. मेयर कभी भी शहर को प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्ति नहीं दिला पायेंगे.