कोलकाता पुलिस की सिलीगुड़ी में छापेमारी

सिलीगुड़ी: कोलकाता से भाग कर सिलीगुड़ी आयी एक महिला व एक पुरुष को कोलकाता पुलिस ने सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लेकर गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही पहले से विवाहित हैं. ... दोनों के एक-एक बच्चे हैं. फिर भी एक ने अपने पति को तथा दूसरे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 8:22 AM

सिलीगुड़ी: कोलकाता से भाग कर सिलीगुड़ी आयी एक महिला व एक पुरुष को कोलकाता पुलिस ने सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लेकर गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही पहले से विवाहित हैं.

दोनों के एक-एक बच्चे हैं. फिर भी एक ने अपने पति को तथा दूसरे ने अपनी पत्नी को धोखा देकर भाग कर सिलीगुड़ी आकर भक्तिनगर इलाके में एक किराये का फ्लैट लेकर रह रहे थे.

दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. बाद में कोलकाता पुलिस को खबर लगी कि ये लोग सिलीगुड़ी में हैं. कोलकाता पुलिस ने गुप्त अभियान चला कर चला कर दोनों को पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक डॉक्टर है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.