10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल-सिक्किम का मौसम हुआ सर्द

सिलीगुड़ी: बुधवार की रात से ही सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल का मौसम सर्द हो उठा. दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी राज्य सिक्किम में भी ठंड काफी बढ़ गयी है. अचानक पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ गयी. मौसम विभाग की मानें तो मौसम के और बिगड़ने के आसार हैं. अगले दो दिनों तक तापमान […]

सिलीगुड़ी: बुधवार की रात से ही सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल का मौसम सर्द हो उठा. दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी राज्य सिक्किम में भी ठंड काफी बढ़ गयी है. अचानक पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ गयी. मौसम विभाग की मानें तो मौसम के और बिगड़ने के आसार हैं. अगले दो दिनों तक तापमान में और गिरावट का पूर्वानुमान है.

बुधवार दोपहर तक तापमान सामान्य था. लेकिन देर शाम से ही तापमान गिरने लगा और लोग ठिठुरने को मजबूर हो उठे. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को सिलीगुड़ी का अधिकतम तापमान 27.1 एवं न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया. गुरुवार को दिन में तापमान 20 डिग्री के आसपास बना हुआ था. इसमें और गिरावट आने की उम्मीद है.

सुबह नौ बजे के बाद सूर्य देवता के हुए दर्शन
सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों के आसमान पर सुबह नौ बजे तक कुहासे की चादर पसरी रहा. बढ़ी ठंड व कुहासा के वजह से लोगों को सुबह नौ बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन हुए. गुरुवार को पूरे दिन कंपकंपी बनी रही. हालांकि दिन के 12 बजे से ढाई बजे तक हल्की गरमाहट महसूस की गयी. लेकिन तीन बजे के बाद वापस सूर्य देवता के छिप जाने की वजह से ठंडापन बढ़ने लगा. दिन ढलते-ढलते ठिठुरन भी बढ़ने लगी.
गरम कपड़ों में लिपटे लोग
मौसम के सर्द होते ही लोग गरम कपड़ों में लिपटे दिखे. हाड़ कंपाने वाली इस ठिठुरन ने लोगों को सिर से पांव तक ऊनी कपड़े लपटने पर मजबूर कर दिया. खासकर बच्चों व वृद्धों को इस सर्द मौसम से काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. साथ ही स्कूली बच्चों को सर्दभरी इस सुबह में स्कूल के लिए तैयार होने एवं स्कूल जाते समय ठिठुरते देखा गया. सुबह-सुबह सड़कों की सफाई करनेवाले कर्मचारियों, कामकाजी महिलाओं को भी ठिठुरन से काफी परेशानी हुई. कुहासे के कारण चालकों को सड़कों पर वाहन दौड़ाने में भी असुविधा हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें