दीनबाजार अग्निकांड : सात महीने बाद भी नहीं बनीं दुकानें, धरने पर बैठे व्यवसायी

जलपाईगुड़ी़: शहर के दीनबाजार में हुए भयावह अग्निकांड के सात महीने बीत जाने के बाद भी वहां के प्रभावित व्यवसायियों को अब तक दुकानें बना कर नहीं दी गयीं. उस भयावह अग्निकांड की घटना के बाद कई नेताओं और मंत्रियों ने वहां का दौरा किया था और सबकुछ गवां चुके दुकानदारों को नयी दुकानें बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 2:02 AM
जलपाईगुड़ी़: शहर के दीनबाजार में हुए भयावह अग्निकांड के सात महीने बीत जाने के बाद भी वहां के प्रभावित व्यवसायियों को अब तक दुकानें बना कर नहीं दी गयीं. उस भयावह अग्निकांड की घटना के बाद कई नेताओं और मंत्रियों ने वहां का दौरा किया था और सबकुछ गवां चुके दुकानदारों को नयी दुकानें बना कर देने की बात कही थी. अब इतने दिनों के बीत जाने के बाद भी दुकानों को बनाने की पहल तक शुरू नहीं की गयी है. दुकानें बनाकर देने की बात तो काफी दूर है.
व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासन ने इस स्थान पर मार्केटिंग कम्पलेक्स बनाकर सभी प्रभावित दुकानदारों को दुकान देने का वादा किया था. स्वाभाविक रूप से इस वादे के पूरे नहीं होने के बाद यहां के व्यवसायी शुक्रवार से धरने पर बैठ गए हैं. यहां उल्लेखनीय है कि सात मई 2014 को दीनबाजार में भयावह अगलगी हुई थी. इसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गयी थीं. करीब 75 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था. व्यवसायियों का कहना है कि उस समय प्रशासन की ओर से कई वादे किये गये, लेकिन उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया गया.
दीनबाजार व्यवसायी कल्याण समिति के अध्यक्ष देबू चौधरी का कहना है कि प्रभावित व्यवसायियों को बताया गया था कि नगरपालिका की ओर अत्याधुनिक मार्केट कम्पलेक्स का निर्माण कर वहां अगलगी के प्रभावित व्यवसायियों को दुकाने दी जायेगी. वे लोग बस आस लगाए हुए हैं. काम कुछ भी नहीं हो रहा है. नगरपालिका की ओर से इस मामले में टालमटोल की कोशिश की जा रही है. श्री चौधरी ने कहा कि अगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव हैं. यदि अभी मार्केट कम्लेक्स का निर्माण नहीं होता है तो विधानसभा चुनाव होने के बाद इसके निर्माण की कोई संभावना नहीं है. व्यवसायियों की मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में उन्होंने और भी बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version