ममता राज के विरुद्ध वाम का जत्था रैली जारी
ममता के तथाकथित तुगलकी राज के विरुद्ध वामपंथियों की जत्था रैली लगातार जारी है. रविवार को वाम मोरचा अनुमोदित बीपीएमओ के बैनर तले कॉमरेडों ने सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों में 20 किमी लंबी पदयात्रा कर तृणमूल सरकार का विरोध जताया और जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. माकपा के वरिष्ठ नेता व सिलीगुड़ी नगर […]
ममता के तथाकथित तुगलकी राज के विरुद्ध वामपंथियों की जत्था रैली लगातार जारी है. रविवार को वाम मोरचा अनुमोदित बीपीएमओ के बैनर तले कॉमरेडों ने सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों में 20 किमी लंबी पदयात्रा कर तृणमूल सरकार का विरोध जताया और जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.
माकपा के वरिष्ठ नेता व सिलीगुड़ी नगर निगम में सफाई विभाग के एमएमआइसी मुकुल सेनगुप्त एवं जल विभाग के एमएमआइसी शरदेंदु चक्रवर्ती उर्फ जय दा के नेतत्व में यह विशाल जत्था रैली शहर के चंपासारी मोड़ से शुरू हुई जो मल्लागुड़ी, दार्जिलिंग मोड़, पंचनई, डागापुर, गुलमा चाय बगान, सालबाड़ी, मैथीबाड़ी, सुकना व अन्य क्षेत्रों की पदयात्रा की.