रायगंज : अपने दल से अलग होकर एक हाथी के उत्तर दिनाजपुर जिले के सुभाषगंज इलाके में घुस आने से अफरा-तफरी मच गयी. इस इलाके के आसपास कोई जंगल नहीं है.
इसके बावजूद रविवार को इलाके में हाथी को देखकर स्थानीय नागरिक आश्चर्यचकित रह गये. हाथी के इलाके में पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जंगलविहीन इलाके में हाथी के प्रवेश से स्थानीय लोगों की तरह पुलिस व वन विभाग के अधिकारी भी चिंतित मुद्रा में दिखे.
