प्रमोटर से वसूली जाती है रंगदारी, मिलती है धमकी
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ने राजनेताओं पर आरोप लगाया है कि उनके निर्देश पर उनके गुर्गे हमसे रंगदारी मांगते हैं. जबरन पैसा मांगते हैं. धमकाते हैं. पांच नवंबर को गणोश दास को एक राजनीतिक पार्टी के गुंडा ने बुरी तरह मारा-पीटा. प्रमोटर गणोश दास अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. हम चाहते हैं कि […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ने राजनेताओं पर आरोप लगाया है कि उनके निर्देश पर उनके गुर्गे हमसे रंगदारी मांगते हैं. जबरन पैसा मांगते हैं. धमकाते हैं.
पांच नवंबर को गणोश दास को एक राजनीतिक पार्टी के गुंडा ने बुरी तरह मारा-पीटा. प्रमोटर गणोश दास अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. हम चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो. हमें चैन से रहने दिया जाए.
संगठन के अरूप नंदी ने बताया कि रंगदारी करने वाले हमें ठीक से काम नहीं करने देते. बार-बार बाधा देते है. जिसके कारण प्लाट या फ्लैट का दाम बढ़ाना पड़ता है. हम स्वयं को इनसे असुरक्षित महसूस कर रहें है.