मालदा: मुख्यमंत्री के मालदा सफर के दौरान विरोधी दलों को आमंत्रित नहीं किये जाने को लेकर तृणमूल व कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. कल ही मुख्यमंत्री को मालदा पहुंचना है. आज संवाददाताओं से बात करते हुए सांसद मौसम नूर ने कहा कि मुख्यमंत्री यहां जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी, उसके लिए राशि केंद्र सरकार ने दी है.
सरकारी कार्यक्रम में विरोधी दलों को नहीं बुलाया गया है, यह कैसी राजनीति है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहां क्या है, यह सब अखबारों के माध्यम से पता चल रहा है. सांसद व विधायकों को इसकी जानकारी नहीं है. यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक है. मुख्यमंत्री सत्ता में आने के बाद अपनी पार्टी को ही प्रमुखता दे रही हैं. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. जनता सही समय पर इसका जवाब देगी. यहां से कांग्रेस के दो सांसद है. इनमें एक केंद्रीय मंत्री भी हैं. साथ ही सात कांग्रेस के विधायक है. जिला परिषद भी कांग्रेस के दखल में है. जिलासभाधिपति को भी नहीं बुलाया गया है. पूरे मामले की जानकारी नयी दिल्ली में आला कमान को दी है.
दूसरी ओर जिला शासक गोदाला किरण कुमार ने कहा कि कल दोपहर डेढ़ बजे मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर मालदा कालेज मैदान में उतरेगा. यहां पहुंच कर कालेज आडोटेरियम में प्रशासनिक बैठक करेंगी. दोपहर तीन बजे वह वृंदावनी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद सड़क पथ से वह रायगंज के लिए रवाना हो जायेंगी.