डुआर्स बंद का मिलाजुला असर

सिलीगुड़ी: रेलवे महिला जवान की खुदकुशी मामले की जांच कराने व इसके पीछे के रहस्य को उजागर करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विकास परिषद की ओर से बुलाये गये हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिला है. परिषद की ओर से बुधवार को 12 घंटे के बंद बुलाया गया था. डुआर्स के अधिकतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

सिलीगुड़ी: रेलवे महिला जवान की खुदकुशी मामले की जांच कराने व इसके पीछे के रहस्य को उजागर करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विकास परिषद की ओर से बुलाये गये हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिला है.

परिषद की ओर से बुधवार को 12 घंटे के बंद बुलाया गया था. डुआर्स के अधिकतर विद्यालय ही बंद रहे. छात्र जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल बंद देख कर वे लौट गये. यातायात पर अधिक असर नहीं देखा गया. कहीं-कहीं बंद समर्थकों ने सड़क अवरोध करने की कोशिश की.

अधिकतर चाय बगानों में सामान्य कामकाज हुआ. माल इलाके में भी बंद का आंशिक असर देखा गया. परिषद के नेताओं का कहना था कि शांति तिग्गा के मामले में सरकार को जांच करानी चाहिए. उसे क्यों खुदकुशी करना पड़ा, यह साफ होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version