सिलीगुड़ी: विधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर मेयर गंगोत्री दत्ता को ज्ञापन सौंपा गया. समिति के सचिव चित्तरंजन दास की ओर से ट्ऱे़ड लाइसेंस के नवीनीकरण, ट्रेड लाइसेंस शुल्क कम करने, मार्केट की सफाई करने, निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगें रखी गयीं.
साथ ही खुदीरामपल्ली, हंगकांग मार्केट, विधान मार्केट में दुकानों के सामने फुटपाथ दखल कर बैठे हॉकरों को हटाने की मांग भी गयी है. इनकी वजह से दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को भी मार्केट में आने-जाने में काफी असुविधा होती है. बारिश के समय मार्केट में काफी जल-जमाव होता है. निकासी व्यवस्था को ठीक करने की मांग भी रखी गयी है. श्री दास ने कहा कि सड़कों की हालात बहुत ही खराब है.
इसके मरम्मत की जरूरत है. मेयर ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है. मेयर ने कहा कि समस्या है, उसे दूर करने के लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे. दुकानों के सामने कई लोग किराये पर बैठने के लिए जगह दे देते हैं, इसे बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान में समिति को भी सहयोग करना होगा.