ससुर पर लगा गृहवधू से दुष्कर्म का आरोप

मालदा: ससुर द्वारा गृहवधू पर शारीरिक उत्पीड़न व उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. यह घटना ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के छातियान पाड़ा इलाके की है. गृहवधू के मायकेवालों का कहना है कि दामाद की सहमति से ही ससुर उनकी बेटी पर शारीरिक रूप से अत्याचार चलाते थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

मालदा: ससुर द्वारा गृहवधू पर शारीरिक उत्पीड़न व उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. यह घटना ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के छातियान पाड़ा इलाके की है. गृहवधू के मायकेवालों का कहना है कि दामाद की सहमति से ही ससुर उनकी बेटी पर शारीरिक रूप से अत्याचार चलाते थे.

इसको लेकर ससुर दिलीप मंडल व दामाद चिरंजीत मंडल के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाप-बेटा दोनों ही बदमाश है. स्थानीय लोगों ने दोनों की गिरफ्तारी की मांग की है.

जानकारी के अनुसार साहापुर इलाके के निवासी पेशे से सब्जी विक्रता तिलक दत्ता की एकलौती बेटी के साथ चिरंजीत मंडल का विवाह हुआ था. उनका एक बेटा भी है. शादी के बाद से ही ससुर द्वारा उनकी बेटी पर अत्याचार चलाया जाता रहा. ससुर द्वारा पुत्रवधू को कुप्रस्ताव भी दिया गया. सिर्फ यहीं नहीं उन्होंने कई बार पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. आज सुबह घर में अकेली पाकर ससुर ने पुत्रवधू को कुप्रस्ताव दिया.

वह राजी नहीं हुई तो उसे लाठी व बांस से पिटा गया. बाद में पति ने आकर भी पत्नी की पिटाई की. गृहवधू ने कहा कि अत्याचार सहन नहीं कर पाने के कारण वह ससुराल से भाग कर मायके आ गयी. इधर गृहवधू की सास राधिका मंडल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि उनके पति व बेटे के खिलाफ गृहवधू के परिवारवालों द्वारा षढ़यंत्र रचा जा रहा है. ओल्ड मालदा थाना के जांच अधिकारी दुलाल चंद्र सरकार ने कहा कि बेटा व बाप दोनों ही फरार है. गृहवधू उत्पीड़न व दुष्कर्म के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version