सीए छात्रों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

सिलीगुड़ी. चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) छात्रों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार को यहां दागापुर के सेविन किंगडम में शुरू हुआ. इसका आयोजन बोर्ड ऑफ स्टडीज और आइसीएआइ ने किया है और मेजबानी कर रहे हैं इआइआरसी की सिलीगुड़ी शाखा और इआइसीएएसए, सिलीगुड़ी. यह कार्यक्रम छात्रों को उनके पेशे से जुड़े विभिन्न विषयों के व्यावहारिक पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:03 AM

सिलीगुड़ी. चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) छात्रों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार को यहां दागापुर के सेविन किंगडम में शुरू हुआ. इसका आयोजन बोर्ड ऑफ स्टडीज और आइसीएआइ ने किया है और मेजबानी कर रहे हैं इआइआरसी की सिलीगुड़ी शाखा और इआइसीएएसए, सिलीगुड़ी.

यह कार्यक्रम छात्रों को उनके पेशे से जुड़े विभिन्न विषयों के व्यावहारिक पक्ष से वाकिफ कराने के लिए है. सम्मेलन का उदघाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक नारायण भट्टाचार्य और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत चोपड़ा ने किया. इस मौके पर कार्यक्रम के चेयरमैन सीए पवन लाहोटी, सिलीगुड़ी शाखा के सचिव सीए संजय दास, उपाध्यक्ष सीए पंकज मसकारा और अध्यक्षद सीए श्याम कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे.

प्रथम तकनीकी सत्र ऑडिट और एकाउंट्स पर था. इसमें प्रधान वक्ता सीए अमरजीत चोपड़ा और संचालक सीए हुकुम चंद अग्रवाल थे. दूसरा तकनीकी सत्र कंपनीज एक्ट पर था जिसमें प्रधान वक्ता सीए मोहित भुटेरिया और संचालक अभिजीत घोष थे. दो और तकनीकी सत्र शुक्रवार को होंगे. गुरुवार को एक विशेष प्रेरक सत्र भी हुआ, जिसमें बीके करण राणा ने लोगों को प्रेरित किया. गूंज नाम से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सिलीगुड़ी शाखा के सीए छात्रों ने किया जिसमें आतंकवाद के खिलाफ शांति का संदेश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version