सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित शहीद नगर मोड़ पर बुधवार को एक साइकिल सवार को टाटा एसी ने पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद टाटा एसी का चालक फरार हो गया. मृतक की शिनाख्त कपिल थापा (35 ) के रूप में हुई है. वह दाजिर्लिंग के तारजम का रहने वाला था. सिलीगुड़ी चम्पासारी में वह एक किराये के मकान में रहता था.
इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने मृत युवक का शव एनएच के बीचों बीच रख कर वाहन चालक की गिरफ्तारी व मोड़ में ट्रैफिक गार्ड तैनात करने की मांग शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों द्वारा मोड़ में ट्रैफिक गार्ड तैनात करने की आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने युवक के शव को पुलिस को उठाने दिया. आक्रोषित लोगों का कहना था कि इस मोड़ पर यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी सड़क दुर्घटना से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं.
प्रत्यक्षदर्शी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कपिल थापा साइकिल से चेकपोस्ट की ओर से चम्पासारी की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछें से तेज गति से आ रही टाटा एसी ने साइकिल में धक्का मार दिया. इस घटना में साइकिल पर सवार कपिल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं वाहन चालक फरार हो गया. इस घटना के संबंध में एसीपी (इस्ट) अभिषेक गुप्त ने कहा कि स्थानीय लोगों की जो मांग है उस विचार किया जायेगा.