चुनाव. कूचबिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
ग्रामीण इलाकों में िबजली देने का निर्देश
28 दिसंबर से शुरू होगी जांच
कूचबिहार : एक ओर राज्य सरकार जहां मार्च तक राज्य में सौ प्रतिशत बिजलीकरण का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर कूचबिहार जिले के कइ गांवों में अब भी बिजली नहीं पहुंचायी गयी है़ राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने सिलीगुड़ी में यह दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन के बाद तृणमूल सरकार ने ग्रामीण इलाकों को रोशन कर दिया है़ राज्य सरकार 90 प्रतिशत से अधिक इलाकों में बिजली पहुंचा चुकी है एवं मार्च महीने में यह आंकड़ा सौ प्रतिशत हो जायेगा. आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान के दौरान इवीएम के साथ अलग से एक विशेष प्रकार की मशीन की ब्यवस्था भी की जा रही है.
चुनाव आयोग सूत्रों की माने तो इस मशीन के माध्यम से मतदाता देख सकते हैं कि जहां वह वोट देना चाहते हैं,वहां वोट पड़ा या नहीं. इस मशीन के माध्यम से मतदाता अपने मत की जांच स्वयं ही कर सकते हैं. यह मशीन कुछ हद तक एटीएम मशीन की तरह काम करती है. बिना विजली के यह मशीन कार्य नहीं करेगी.
आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखतें हुये जिला प्रशासन की ओर से विद्युत आवंटन कंपनी को बजली विहीन गांवों में जल्द से जल्द स्थायी बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य विधान सभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश से इवीएम मशीन मंगाये जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में प्रयोग होने वाली इन मशीनों की जांच कूचबिहार के नेताजी इंडोर स्टेडियम में सभी राजनीतिक दल की उपस्थिति में 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक की जायेगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों की बैठक 29 दिसंबर को की जायेगी. मिली जानकारी के मुताबिक विधान सभा चुनाव के कुछ अति संवेदनशील बूथों पर इवीएम के साथ उस खास मशीन को लगाया जायेगा. मतदाता ने किस चिन्ह पर अपना मत दिया है वह मशीन के स्क्रीन पर अठारह सेकेंड के लिये दिखेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बूथों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के प्रशासिनक इन बूथों का दौरा करेंगे. पांच जनवरी को नयी मतदाता सूची जारी की जायेगी.
कूचबिहार जिले में मतदाताओं की संख्या 21.23 लाख है़ मतदाताओं की संख्या में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है. कूचबिहार में कुल बूथों की संख्या 2467 है. इसके अतिरिक्त हाल ही में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाले छीटमहल के नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय लिया गया है़