कुहासे की वजह से सड़क हादसों में दो मरे

मालदा. रविवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मृत्यु हो गयी. पहली घटना गाजोल थाने के देवतला इलाके की मालदा-बालुरघाट राज्य सड़क की है. पुलिस ने बताया कि पत्थर लदे एक ट्रक से एक निजी बस आमने-सामने से टकरा गयी. ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 2:37 AM

मालदा. रविवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मृत्यु हो गयी. पहली घटना गाजोल थाने के देवतला इलाके की मालदा-बालुरघाट राज्य सड़क की है. पुलिस ने बताया कि पत्थर लदे एक ट्रक से एक निजी बस आमने-सामने से टकरा गयी. ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.

ट्रक का खलासी घायल हो गया है. उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मृत ट्रक चालक का नाम नूर जमाल (40) है. सुबह करीब छह बजे उक्त ट्रक पाकुड़ से पत्थर लेकर बालुरघाट जा रहा था. देवतला मोड़ के पास एक निजी बस सामने से आकर उससे भिड़ गयी. हादसे के बाद उस इलाके में राज्य सड़क कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गयी. बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.

दूसरी घटना सुबह साढ़े दस बजे वामनगोला थाना इलाके में घटी. वामनगोला मोड़ के पास टाटा सूमो के धक्के से एक साइकिल सवार की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम कमल सरकार (45) है. उसका घर उत्तर जयीपुर गांव में है. सुबह साइकिल लेकर वह बाजार करने घर से निकला था. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि दो दुर्घटनाएं घटी हैं, जिनकी वजह कुहासे को माना जा रहा है. वामनगोला में हुए हादसे में चालक टाटा सूमो लेकर भाग यगा है. इस इलाके में स्थानीय लोगों ने राज्य सड़क को आधे घंटे तक रोके रखा. बाद में पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.

Next Article

Exit mobile version