वाम के किले में तृणमूल कांग्रेस लगायेगी सेंध!

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम उपचुनाव के परिणाम के दिन उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि था कि हम अविश्वास प्रस्ताव लायेंगे. जबकि उनके पास 15 सीट ही थे. सिलीगुड़ी महकमा परिषद में सेंध लगाने तथा वाम समर्थकों, नेताओं को अपने पक्ष में करने के बाद अब बारी पार्षदों की है.इसमें सबसे पहला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 8:10 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम उपचुनाव के परिणाम के दिन उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि था कि हम अविश्वास प्रस्ताव लायेंगे. जबकि उनके पास 15 सीट ही थे.

सिलीगुड़ी महकमा परिषद में सेंध लगाने तथा वाम समर्थकों, नेताओं को अपने पक्ष में करने के बाद अब बारी पार्षदों की है.इसमें सबसे पहला नाम वार्ड पांच फारवर्ड ब्लाक के अमरनाथ सिंह,आरएसपी समर्थक वार्ड तीन की पार्षद अंजू महतो और वार्ड 10 के कमल अग्रवाल का. वाम ने साफ कर दिया है कि वह किसी हाल में कांग्रेस का समर्थन नहीं करेगी.

वाम की आंतरिक बैठक में पूर्व नगर विकास मंत्री ने अपने सभी 18 पार्षदों को निर्देश दिया था कि कोई दल नहीं बदलेगा. वैसे बतादें कि वाम द्वारा व्हीप जारी करने के बावजूद भी सिलीगुड़ी महकमा परिषद की वाम सदस्य ज्योति तिरकी ने सभाधिपति पास्कर मिंज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए व्हीप को दरकिनार करके तृणमूल का समर्थन किया था. बकायदा उन्हें सभाधिपति पद पर सुशोभित भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version