11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद. राज्य सरकार के साथ और बढ़ा टकराव

सिलीगुड़ी: आर्थिक संकट से बदहाल सिलीगुड़ी नगर निगम को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. पिछले महीने सिलीगुड़ी के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य कोलकाता गये थे और वहां उन्होंने राज्य के नगरपालिका मंत्री फिरहाद हकीम से मुलाकात की थी. फिरहाद हकीम ने मेयर को 35 करोड़ रुपये की मदद का आश्वासन […]

सिलीगुड़ी: आर्थिक संकट से बदहाल सिलीगुड़ी नगर निगम को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. पिछले महीने सिलीगुड़ी के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य कोलकाता गये थे और वहां उन्होंने राज्य के नगरपालिका मंत्री फिरहाद हकीम से मुलाकात की थी. फिरहाद हकीम ने मेयर को 35 करोड़ रुपये की मदद का आश्वासन भी दिया था. लेकिन करीब एक महीना होने को है, यह आश्वासन अब तक कारगर नहीं हुआ है.
स्वाभाविक रूप से सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड तथा राज्य सरकार के बीच टकराव चरम पर है. अगले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले इस राजनीतिक टकराव के और बढ़ने की संभावना है. स्वाभाविक तौर इसकी कीमत सिलीगुड़ी के आम लोगों को चुकानी पड़ेगी. तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के खिलाफ हमला बोल दिया है. तृणमूल के इस हमलावर नीति से मेयर अशोक भट्टाचार्य और अन्य वाम मोरचा नेता परेशान हैं. यही वजह है कि वाम मोरचा ने भी हमले की जवाबी रणनीति तैयार की है. दो दिन पहले ही राज्य के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अरुप विश्वास सिलीगुड़ी आये थे. उन्होंने साफ तौर पर ऐलान कर कहा था कि वाम बोर्ड को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी जायेगी. उन्होंने वाम बोर्ड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगातार आंदोलन किये जाने की बात भी कही थी. इस बीच, तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरुप विश्वास ने बृहस्पतिवार को कोलकाता रवाना होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के जिला नेताओं के साथ एक बैठक की और उसमें वाम बोर्ड के खिलाफ लगातार हमलावर रूख कायम रखने का निर्देश दिया. श्री विश्वास दार्जिलिंग जिले में पार्टी के प्रभारी भी हैं. इस मुद्दे पर अरुप विश्वास का कहना है कि वाम मोरचा के बोर्ड ने विभिन्न करों में भारी वृद्धि कर दी है और इसका खामियाजा आम लोगों भुगतना पड़ रहा है. म्यूटेशन टैक्स में भी पांच गुणा वृद्धि की गई है.

अरुप विश्वास के इस बयान पर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस एक सोची-समझी रणनीति के तहत काम कर रही है. सिलीगुड़ी के लोगों को इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि पैसा कहां से आता है और किस मद में खर्चा होता है. नगर निगम पर वाम मोरचा का कब्जा है तो शहर के विकास की जिम्मेदारी भी वाम मोरचा की ही है.

तृणमूल की इस रणनीति से वाम मोरचा के नेता व मेयर अशोक भट्टाचार्य भी वाकिफ हैं. यही वजह है कि वाम मोरचा ने भी तृणमूल के खिलाफ बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया है. इस कड़ी में बृहस्पतिवार को नागरिक कन्वेशन का आयोजन किया गया था. नागरिक कन्वेशन में उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के घेराव का भी निर्णय लिया गया है. मेयर अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा सिलीगुड़ी नगर निगम की उपेक्षा की जानकारी आम लोगों को दी जायेगी. तृणमूल के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल चाहे जितने भी हथकंडे अपना ले, विधानसभा चुनाव में कोई लाभ नहीं होगा. अगले महीने उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के घेराव का भी निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें