चार मदरसों को आर्थिक सहयोग

अल्पसंख्यक किशोरी-युवतियों को मिलेगा पूरा सहयोगः अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी : पहली बार सिलीगुड़ी नगर निगम ने अपने क्षेत्र की अल्पसंख्यक किशोरी, युवतियों को स्वाबलंबन बनाने के लिए कई परियोजनाओं की शुरूआत की है. परियोजनाओं की शुरूआत करने से पहले निगम में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मेयर अशोक भट्टाचार्य ने अल्पसंख्यक किशोरी-युवतियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:19 AM
अल्पसंख्यक किशोरी-युवतियों को मिलेगा पूरा सहयोगः अशोक भट्टाचार्य
सिलीगुड़ी : पहली बार सिलीगुड़ी नगर निगम ने अपने क्षेत्र की अल्पसंख्यक किशोरी, युवतियों को स्वाबलंबन बनाने के लिए कई परियोजनाओं की शुरूआत की है. परियोजनाओं की शुरूआत करने से पहले निगम में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मेयर अशोक भट्टाचार्य ने अल्पसंख्यक किशोरी-युवतियों को निगम की ओर से पूरा सहयोग करने का वादा किया. इसके तहत किशोरियों को जहां कंप्युटर ट्रेनिंग एवं इंगलिश स्पीकिंग कोर्स की शुरूआत की गयी है. कुल 150 योग्य किशोरियों को कंप्युटर एवं इंगलिश में दक्ष करने का निगम का लक्ष्य है.
पहले चरण के तहत फिलहाल 13 किशोरियों को तालिम देने की शुरूआत की गयी है. वहीं, युवतियों को पोशाक सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए चार हेल्प सेल गठित की जायेगी. सभी सेल में छह विशेषज्ञों की एक टीम होगी़ युवतियों को हाथ के काम में दक्ष किया जायेगा. आज मेयर ने 11 युवतियों को सिलाई मशीन भी दिया.
वहीं, चार मदरसों को भी निगम की ओर से आर्थिक सहयोग किया गया. इसके तहत मेयर ने चार नंबर वार्ड के हेमंत बसु कॉलोनी स्थित मदरसा गुलशन-ए-बगदाद, इसी वार्ड के आदर्शनगर कॉलोनी स्थित मदरसा घौसिया एवं 40नंबर वार्ड के अशरफनगर स्थित अंजुमन अशरफिया मदरसा के प्रतिनिधि को प्रति मदरसा 50 हजार रूपये का चेक सौंपा.
वहीं, चार नंबर वार्ड के झंकार मोड़ के पास स्थित सूफी सैयद अब्दुल अलिमुद्दीन अलमारूफ कियूद्दूश मलंग शाह बाबा के प्रतिनिधि को एक लाख रूपये का चेक सौंपा. मेयर ने कहा कि दो महीने बाद फिर निगम के ही फंड से सिलाई में दक्ष युवतियों को सिलाई मशीन दी जायेगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में सौंदर्य प्रसाधन, नर्सिंग आदि के भी प्रशिक्षण की शुरूआत की जायेगी.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि केवल अल्पसंख्यक किशोरी एवं युवतियों को ही नहीं बल्कि निगम की महिला सफाई कर्मचारियों की लड़कियों को भी स्वालंबन बनाया जायेगा और निगम में ही योग्य लड़कियों को नौकरी देने का वादा मेयर ने किया. इस दौरान डिप्टी मेयर रामभजन महतो, जल आपूर्ति विभाग के मेयर परिठषद (एमएमआइसी) सदस्य जय चक्रवर्ती एवं शहरी योजना विभाग के एमएमआइसी परिमल मित्र भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version