स्थापना दिवस तक जारी रहेगा उत्तर बंगाल में हाई अलर्ट

-असम-बंगाल सीमा समेत अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सिल -हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, ट्रेक, हाइवे पर भी बढ़ी नजरदारी सिलीगुड़ी. प्रतिबंधित आतंकी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन ‘केएलओ’ डेढ़ दशक से 26 दिसंबर को शहीद दिवस के रूप में मनाते आ रहा है. इस बार पहली बार यह शहीद दिवस शनिवार को शांतिपूर्ण बीता. उत्तर बंगाल या लोवर असम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:19 AM
-असम-बंगाल सीमा समेत अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सिल
-हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, ट्रेक, हाइवे पर भी बढ़ी नजरदारी
सिलीगुड़ी. प्रतिबंधित आतंकी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन ‘केएलओ’ डेढ़ दशक से 26 दिसंबर को शहीद दिवस के रूप में मनाते आ रहा है. इस बार पहली बार यह शहीद दिवस शनिवार को शांतिपूर्ण बीता. उत्तर बंगाल या लोवर असम कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की पुष्टि नहीं हुई है.
आज शहीद दिवस शांतिपूर्ण बीत जाने के बावजूद पुलिस व प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर किसी तरह की जोखिम नहीं उठाना चाहती. इसके तहत प्रशासन ने केएलओ द्वारा दो दिन बाद ही 28 दिसंबर को मनाया जानेवाला स्थापना दिवस एवं नये साल यानी एक जनवरी तक पूरे उत्तर बंगाल को हाइ अलर्ट जारी कर रखा है. विदित हो कि इससे पहले प्रत्येक वर्ष केएलओ शहीद दिवस एवं स्थापना दिवस पर कुछ-न-कुछ गड़बड़ी करते आया है. इसबार गड़बड़ी की धमकी न मिलने के बावजूद प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रही. उत्तर बंगाल के आठों जिलों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं.
असम-बंगाल अंतराज्जीय सीमा समेत उत्तर बंगाल से सटे बांग्लादेश, भूटान एवं नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को भी सिल कर दिया गया है. सीमाओं पर सेना, बीएसएफ एवं एसएसबी के साथ पुलिस भी नजर रख रही है. इसके अलावा उत्तर बंगाल के सभी हवाई अड्डों, छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशनों, रेल ट्रेकों, हाइवे के साथ-साथ महत्त्वपूर्ण शहर-कस्बों एवं होटल-रेस्तरांओं पर भी पुलिस ने नजरदारी बढ़ा दी है. अपने-अपने क्षेत्रों के थानों की पुलिस द्वारा नाका चेकिंग भी जारी है.

Next Article

Exit mobile version