दुर्घटना कर भाग रही बोलेरो से बदमाशों ने चलायी गोली गोली, लगने से युवक की मौत

मालदा. शहर के बागबाड़ी कुलिपाड़ा इलाके में एक साइकिल आरोही को धक्का मार कर भागती बोलेरो का स्थानीय लोगों द्वारा पीछा करने पर बोलेरो में सवार बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि नवम श्रेणी के एक छात्र को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 2:25 AM
मालदा. शहर के बागबाड़ी कुलिपाड़ा इलाके में एक साइकिल आरोही को धक्का मार कर भागती बोलेरो का स्थानीय लोगों द्वारा पीछा करने पर बोलेरो में सवार बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि नवम श्रेणी के एक छात्र को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. घटना से उत्तेजित स्थानीय लोगों ने पुलिस का भी घेराव किया एवं मालदा-मोथाबाड़ा राज्य सड़क कुछ देर के लिये अवरुद्ध किया. इसके बावजूद बदमाश बोलेरो गाड़ी लेकर इलाके से निकल गये. स्थानीय लोगों ने गाड़ी का नंबर पुलिस को दिया है. घटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी है.
पुलिस ने मृतक की पहचान कुलिपाड़ा निवासी असीम मंडल (19) के रूप में हुई है. गोली से घायल छात्र का नाम राहुल पासवान (17) बताया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइकिल आरोही को धक्का मारने के बाद स्थानीय लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक खदेड़ कर बोलेरो को घेर लिया. लेकिन तभी बोलेरो में सवार बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी. इसी में असीम मंडल को माथे में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि एक छात्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.
गोली चलने पर लोग तितर-बितर हो गये एवं मौका देखकर बदमाश फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंत में बोलेरो तो पकड़ में नहीं आयी, लेकिन हमने बोलेरो गाड़ी नंबर डब्लू बी 65 5740 पुलिस को सौंप दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को गाड़ी नंबर भी मिला है. पुलिस गाड़ी को दबोचने की कोशिश में जुट गयी है.
उधर, जानकारी के अनुसार, गाड़ी बरामद हो गयी है. यह किसी पंचायत सभापति की गाड़ी है. आरोप है िक इसी गाड़ी से गोली चलायी गयी.

Next Article

Exit mobile version