मुख्यमंत्री का उत्तर बंगाल दौरा पूरा

सिलीगुड़ी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकदिवसीय उत्तर बंगाल दौरा संपन्न हो गया है. मुख्यमंत्री उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर तथा दक्षिणपुर दिनाजपुर जिले के तपन में अपना कार्यक्रम पूरा कर सिलीगुड़ी लौट आयी हैं. सिलीगुड़ी में वह सुकना वन बंगलो में रुकी हुई हैं. उनका यहां कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है. सबसे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 5:53 AM

सिलीगुड़ी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकदिवसीय उत्तर बंगाल दौरा संपन्न हो गया है. मुख्यमंत्री उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर तथा दक्षिणपुर दिनाजपुर जिले के तपन में अपना कार्यक्रम पूरा कर सिलीगुड़ी लौट आयी हैं. सिलीगुड़ी में वह सुकना वन बंगलो में रुकी हुई हैं. उनका यहां कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है.

सबसे पहले ममता बनर्जी उत्तर दिनाजपुर के ग्वालपोखर एक नंबर ब्लॉक पहुंचीं. यहां के धर्मपुर में मुख्यमंत्री के लिए सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सबुज साथी परियोजना का शुभारंभ किया. इसके तहत छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया.

मुख्यमंत्री ने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जिसमें कर्णझोरा में नवनिर्मित सीएमएचओ कार्यालय, हेमताबाद में बस टर्मिनस और कृषक बाजार, चोपड़ा में जूनियर हाई मदरसा, इटहार में खाद्य भंडारण गोदाम आदि उल्लेखनीय हैं. उन्होंने करीब दो दर्जन परियोजनाओं का यहां उद्घाटन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इटाहार में पॉलिटेक्निक कॉलेज, इसलामपुर में कृषि भवन, रायगंज में यूथ हॉस्टल के निर्माण सहित करीब एक दर्जन परियोजनाओं की नींव रखी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता दीदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों तथा आम लोगों के हित में काम कर रही है. यहां के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दक्षिण दिनाजपुर के तपन चली गयीं. वहां बाघईट में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

मुख्यमंत्री ने यहां भी सबुज साथी परियोजना शुरू करने के साथ ही दो दर्जन से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सिलीगुड़ी आ गयीं. सुकना के वन बंगलो में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगी और बुधवार को दिन के करीब साढ़े तीन बजे बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता रवाना हो जायेंगी. सुकना में मुख्यमंत्री की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इस बीच तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का भले ही यहां कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं हो, लेकिन वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी. सुकना में पार्टी के जिला नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होने की संभावना है. ममता बनर्जी के इस दौर में सांसद शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version