जिला तृणमूल नेताओं से ममता ने बनायी दूरी, किसी से मिले बगैर कोलकाता लौटीं

सिलीगुड़ी. उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में कइ सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता के लिये रवाना हो गयीं. वह मंगलवार को जिला दौरे से लौटने के बाद सुकना के वन बंगलो में रूकी थी. सबसे आश्चर्य की बात यह है किस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 2:35 AM
सिलीगुड़ी. उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में कइ सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता के लिये रवाना हो गयीं. वह मंगलवार को जिला दौरे से लौटने के बाद सुकना के वन बंगलो में रूकी थी.

सबसे आश्चर्य की बात यह है किस सिलीगुड़ी में इतने समय तक रहने के बाद भी ममता ने किसी भी जिला तृणमूल नेताओं से बातचीत नहीं की़ इससे पहले मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी के प्रत्येक दौरे में जिला तृणणूल नेताओं के साथ बैठक करती थीं. शायद यह पहली बार हुआ है जब कियी स्थानीय नेता से मिले बगैर ममता कोलकाता वापस लौट गयीं.


यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही दार्जिलिंग जिला तृणमूल कमिटी को भंग कर मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी नगर निगम के बीस नंबर वार्ड पार्षद रंजन सरकार को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कमिटी का अध्यक्ष बनाया है़ लेकिन अब तक दार्जिलिंग जिला कमिटी का गठन नहीं हुआ है. सब यह मान कर चल रहे थे कि ममता बनर्जी स्वयं जिला कमिटी का गठन करेंगी.स्थिति यह रही कि ममता ने पहाड़ के तृणमूल नेताओं को मिलने तक का वक्त नहीं दिया़ मंगलवार की शाम पहाड़ के कुछ तृणमूल नेता ममता बनर्जी से मिलने के लिये सुकना के वन वंगलो पहुंचे जरूर थे, लेकिन ममता बनर्जी से मिलने से साफ इनकार कर दिया. ममता बनर्जी के काफिले में कुछ तृणमूल नेताओं की गाड़ियां जरूर शामिल थी़ किसी भी तृणमूल नेता को ममता के साथ खड़ा नहीं देखा गया. यहां तक दार्जिलिंग जिला तृणमूल के नव निर्वाचित अध्यक्ष रंजन सरकार भी उपस्थित नहीं थे.
नांटू को बेहतर प्रदर्शन करने की हिदायत
ममता बनर्जी को विमान पकड़ने के लिये बारह बजे सुकना के वन वंगलो से निकलना था उससे कुछ ही देर पहले सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल के नेता व जिला तृणमूल सचिव नांटू पाल अपनी पत्नी के साथ सुकना पहुंच गए. ममता बनर्जी नांटू पाल से भी नहीं मिली़ वन वंगलो से निकल कर गाड़ी में सवार होते हुये ममता बनर्जी ने नांटू पाल को ठीक से परफॉर्म(प्रदर्शन) करने का निर्देश दिया. इस विषय पर नांटू पाल से पूछने पर उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी किसी भी तृणमूल नेता से नहीं मिली. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव की अनुपस्थिति में ठीक से कार्य करने का सुझाव दिया है.

Next Article

Exit mobile version