फोरम ने सीएम को भेजा ज्ञापन

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में एड्स रोगियों या अन्य रोगियों के लिए आए दिन हो रही ब्लड की समस्या को दूर करना बहुत ही जरूरी हैं. उत्तर बंगाल में ब्लड देने वालों की कमी नहीं हैं. यहां के सरकारी अस्पतालों में ब्लड रखने की सही व्यवस्था नहीं हैं. इसे दूर करने की मांग को लेकर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 9:10 AM

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में एड्स रोगियों या अन्य रोगियों के लिए आए दिन हो रही ब्लड की समस्या को दूर करना बहुत ही जरूरी हैं. उत्तर बंगाल में ब्लड देने वालों की कमी नहीं हैं.

यहां के सरकारी अस्पतालों में ब्लड रखने की सही व्यवस्था नहीं हैं. इसे दूर करने की मांग को लेकर मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को एसडीओ के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया हैं. उक्त बाते वेस्ट बंगाल वोलेंटरी ब्लड डोनर फोरम के महासचिव अपूर्व घोष ने कहीं. वह बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक में किट की कमी हैं. इस वजह से सरकारी अस्पताल ब्लड नहीं ले पाते हैं. इसे दूर करना होगा. इस अवसर पर सिलीगुड़ी के सचिव सोमनाथ चटर्जी व दाजिर्लिंग जिला के सचिव उत्तम राय उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version