विवाह करना चाहते हैं जेल में बंद केएलओ बंदी
जलपाईगुड़ी : जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में सजा काट रहे छह केलओ बंदी सरकार की अनुमति लेकर परिणय सूत्र में बंधना चाहते हैं. गुरूवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेशी के लिये आये बाजरापाड़ा विस्फोट कांड सहित अन्य कई मामलों के आरोपी टॉम अधिकारी ने पुलिस की घेराबंदी तोड़कर मीडिया को यह बात […]
जलपाईगुड़ी : जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में सजा काट रहे छह केलओ बंदी सरकार की अनुमति लेकर परिणय सूत्र में बंधना चाहते हैं. गुरूवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेशी के लिये आये बाजरापाड़ा विस्फोट कांड सहित अन्य कई मामलों के आरोपी टॉम अधिकारी ने पुलिस की घेराबंदी तोड़कर मीडिया को यह बात बताई.
बांकी पांच आरोपी प्रदीप राय,मालखान सिंह सहित अन्य केलओ सदस्यों ने भी टॉम का समर्थन किया. टॉम अधिकारी ने बताया कि इस विषय को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आवेदन करेंगे. राज्य सरकार द्वारा पैरोल पर विवाह करने की अनुमति मिलने पर वर्ष की शुरूआत में ही विवाह मंडप में बैठने के लिये छह बंदी तैयार हैं. कारागार में रहने में समय किसी कैदी ने विवाह की इच्छा जाहिर की तो उस कैदी को जेल के भीतर ही विवाह करना होगा. वर्ष 2013 के 26 दिसंबर को जलपाईगुड़ी के बाजरापाड़ा विस्फोट कांड में छह लोंगो की मौत हुई थी.
विस्फोट कांड के बाद पुलिस ने टॉम अधिकारी, प्रदीप राय, मलखान सिंह, नारायण राय, ज्योतिष राय, अभिजीत सिंह, राम शंकर बसाक एवं मंजलाल सिंह को विस्फोट कांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद ये सभी जलपाईगुड़ी के जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद है. इनमें से मंजलाल सिंह जमानत पर रिहा है. वर्तमान में जेल में बंद राम शंकर बसाक को छोड़कर अन्य सभी अविवाहित हैं. आज जलपाईगुड़ी अदालत में हाजिरी के लिये आये इन सभी से पुलिस वैन में ही विवाह करने का प्रश्न करने पर टॉम अधिकारी ने कहा कि उम्र तो बीत रहा है लेकिन विवाह करने की इच्छा है.
उसने पुलिस पर झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया़ उसने कहा कि एक एक पर 14 से 15 मिथ्या मामला पुलिस लाद रही है. विवाह के लिये राज्य की मुख्यमंत्री के पास लिखित आवेदन करूंगा. विवाह के बाद पत्नी की जिम्मेदारी के बारे में पूछने पर टॉम ने बताया कि विवाह के बाद परिवार के सदस्य उसकी देखरेख करेंगे.
सरकार के अनुमति देने पर सब ठीक हो जायेगा. टॉम के साथ अन्य पांच बंदियो ने भी शादी की इच्छा जाहिर की. घर जाकर शादी करने की मंजूरी सरकार देगी कि नहीं उसी चिंता में यह कैदी हैं.