बागवानी विभाग के मंत्री कृष्णेंदु चौधरी ने कहा कि इतने दिनों तक एक साथ ही स्थापना दिवस मनाया गया है. इस बार ऐसा क्यों नहीं हुआ, यह जिला अध्यक्ष ही बता सकते हैं. फिर भी जहां तक मैं जानता हूं, प्रत्येक ब्लॉक में तृणमूल नेताओं ने स्थापना दिवस मनाया है. मैंने मालदा कॉलेज में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. मालदा कॉलेज में हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम में श्री चौधरी के अलावा इंगलिश बाजार नगरपालिका के उप चेयरमैन बाबला सरकार, पार्टी के जिला महासचिव देवप्रिय साहा, छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत दास और तृणमूल के पार्षदगण शामिल हुए.
दूसरी तरफ विस्थापन एवं पुनर्वास मंत्री सावित्री मित्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र मानिकचक में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया. पार्टी के मानिकचक ब्लॉक ऑफिस में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुनंद मजूमदार, छोटन मौलिक व कई अन्य नेता उपस्थित थे. इस बारे में मंत्री सावित्री मित्र ने कहा कि मैंने अपने ब्लॉक के पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ स्थापना दिवस मनाया है. केंद्रीकृत रूप से पार्टी का स्थापना दिवस क्यों नहीं मनाया गया, इस बारे में मैं कोई कोई बयान नहीं देना चाहती. इस बारे में जो बोलना है, वह पार्टी के जिला अध्यक्ष बोलेंगे. पिछले साल जिला अध्यक्ष ने जिला पार्टी कार्यालय में तृणमूल का स्थापना दिवस मनाया था. सुना है कि इस बार उन्होंने अपने गृह क्षेत्र वैष्णवनगर में स्थापना दिवस मनाया है.
तृणमूल के जिला अध्यक्ष मोयज्जम हुसेन ने अपने इलाके कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया. फोन पर उनसे संपर्क किये जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार कालियाचक-3 ब्लॉक पार्टी कार्यालय में मनाने का फैसला लिया गया था. पार्टी कार्यालय से सभी नेताओं को इस बारे में सूचना दी गयी थी. इसके बावजूद क्यों अलग-अलग पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया, यह मैं नहीं जानता. विभिन्न जगहों पर मनाये गये स्थापना दिवस में मंत्रियों और जिला अध्यक्ष ने केक काटा, मुंह मीठा कराया और पार्टी का झंडा फहराया. मालदा कालेज परिसर में हुए आयोजन में कबूतर भी उड़ाये गये.