वायरलेस प्रिंटर लांच
गंगतोक : एचपी इंक ने अपने वायरलेस डेस्क्जेट इंक एडवांटेज प्रिंटर की नइ सिरीज लांच कर दी है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी पारिकमीत सिंह तोमर ने इस प्रिंटर को लांच किया़ उन्होंने कहा कि यह प्रिंटर बच्चों के लिए काफी उपयोगी है़ बच्चे अपने होम वर्क की प्रिंटिंग आसानी के साथ कर सकते हैं.
गंगतोक : एचपी इंक ने अपने वायरलेस डेस्क्जेट इंक एडवांटेज प्रिंटर की नइ सिरीज लांच कर दी है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी पारिकमीत सिंह तोमर ने इस प्रिंटर को लांच किया़ उन्होंने कहा कि यह प्रिंटर बच्चों के लिए काफी उपयोगी है़ बच्चे अपने होम वर्क की प्रिंटिंग आसानी के साथ कर सकते हैं.