तकभर चाय बागान को लेकर बैठक कल
दार्जिलिंग : बंद तकभर चाय बागान खालने को लेकर जिला प्रशासन ने 4 जनवरी सोमबार को एएलसी कार्यालय में बैठक बुलाने का भरोसा दिया है़ गोजमुमो केन्द्रीय कमिटी सदस्य दावा लामा,डी वी गुरूंग सहित मोरचा के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के तकभर शाखा अध्यक्ष सन्त कुमार राइ ने अतिरिक्त जिला शासक […]
दार्जिलिंग : बंद तकभर चाय बागान खालने को लेकर जिला प्रशासन ने 4 जनवरी सोमबार को एएलसी कार्यालय में बैठक बुलाने का भरोसा दिया है़ गोजमुमो केन्द्रीय कमिटी सदस्य दावा लामा,डी वी गुरूंग सहित मोरचा के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के तकभर शाखा अध्यक्ष सन्त कुमार राइ ने अतिरिक्त जिला शासक यू सौरभ के साथ बातचीत की़
इस दौरान दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन की ओर से उन्हें एक ज्ञापन देकर बंद तकभर चाय बगान को खुलवाने की मांग की गयी़ यू सौरभ ने प्रतिनिधि टोली को बताया कि तकभर चाय बगान की समस्या के समाधान के लिये 4 जनवरी सोमवार को स्थानीय एएलसी कार्यालय में एक त्रिपक्षीय बैठक बुलाइ गयी है़ यहां उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर को तकभर चाय बगान के प्रबंधक के साथ हाथापाइ करने काआरोप लगाते हुये 25 दिसंबर को बागान बंद कर देने की घोषणा की गयी थी़